म्यांमार में भी आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही पाक की खुफिया एजेंसी ISI

By: Ankur Sun, 16 Aug 2020 12:34:04

म्यांमार में भी आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही पाक की खुफिया एजेंसी ISI

भारत के पडोसी देश पाकिस्तान को हमेशा से ही अपनी नापाक हरकतों के लिए जाना जाता हैं जो आतंकवादियों को पनाह दे रहा हैं। ऐसे में पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा भी इसमें मदद की खबरें सामने आती हैं। पकिस्तान का मकसद सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना रहा हैं जिसके चलते अब पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा म्यांमार में भी आतंकवादी समूहों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं।

ब्रुसेल्स में दक्षिण एशिया डेमोक्रेटिक फोरम के रिसर्च डायरेक्टर डॉ। सीगफ्राइड ओ वुल्फ का मानना है कि जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) द्वारा 40 रोहिंग्या को आतंकी प्रशिक्षण देने में आईएसआई की संलिप्तता हो सकती है। वह आतंकवाद को पाल-पोस कर अफगानिस्तान व भारत जैसे देशों में हमले कराकर क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा करना चाहता है। जेएमबी ने 2016 में ढाका के एक कॉफी शॉप में हमला कर 22 लोगों की हत्या कर दी थी, इनमें ज्यादातर विदेशी थे।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को किसी तीसरे देश के जरिए सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना ज्यादा बेहतर लग रहा है। इससे यह बात और पक्की हो जाती है कि पाकिस्तान ही अफगानिस्तान और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

म्यांमार की सीमा से लगे बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर आतंकी समूहों के लिए निशाना बन गए हैं। हालांकि, बांग्लादेश के सुरक्षा विशेषज्ञ अब्दुल राशिद बताते हैं पिछले कुछ समय में चरमपंथी रोहिंग्याओं ने कुछ कोशिशें की थीं। लेकिन, बांग्लादेश ने उन्हें आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने से रोक दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकी समूहों को मदद कर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर सकता है।

म्यांमार के सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, बांग्लादेश-म्यांमार सीमा में सक्रिय रोहिंग्या विद्रोही समूह अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। इसके सदस्य शरणार्थी शिविरों में सक्रिय हैं। पाकिस्तान इनकी लगातार मदद कर रहा है।

ये भी पढ़े :

# ऐलान के 4 दिन बाद रूस ने तैयार कर ली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

# झारखंड / 24 घंटे में मिले 480 नए संक्रमित, पिछले 15 दिनों में बढ़े 10251 मरीज, कुल आंकड़ा 22672

# 5 महीने से बंद माता वैष्णोदेवी का मंदिर आज भक्तों के लिए खुला, दर्शन के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

# यूपी / डेढ़ लाख पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 4,814 नए संक्रमित, 58 की मौत

# आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा / डिवाइडर से टकराई डबल डेकर बस, लगी आग, एक यात्री की मौत, 3 घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com